रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के ग्राम बेलरगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं

भेंट-मुलाकात : सिहावा विधानसभा, ग्राम बेलरगांव

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के ग्राम बेलरगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-

1. ग्राम बेलरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण किया जायेगा।

2. ग्राम सांकरा – घठुला -बेलरगांव-जैतपुरी सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा ।

3. ग्राम राजपुर से कर्राघाटी तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा ।

4. मुरूमसिल्ली बांध की सुरक्षा हेतु प्रोटेक्शन वॉल का निर्माण कराया जायेगा एवं डिस्टर्व पिंचिंग का सुधार करवाया जायेगा।

5. ग्राम सिरसिदा बालका नदी के कर्णेश्वर संगम मंदिर तक तटबंध निर्माण किया जायेगा।

6. बाजार कुर्रीडीह में धान खरीदी केन्द्र खोला जायेगा।

7. ग्राम खैरभरी में आमानाला नदी के किनारे तथा ग्राम गोविंदपुर में डोंगापथरा के पास पुल निर्माण किया जायेगा।

8. ग्राम पंचायत करैहा में (करैया से सारंगपुरी पहुंच मार्ग में) एवं (करैहा से आडमुड़ा पहुंच मार्ग में) पुलिया निर्माण किया जायेगा।

9. ग्राम पंचायत अमाली, ग्राम गुड़रापारा, मौहाबाहरा, राजपुर और लखनपुरी में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत शेड का निर्माण करवाया जायेगा।

10. विकासखण्ड नगरी के 12 ग्राम पंचायतों (चनागांव, गेदरा उमरगांव, कांटाकुरीडीह, लखनपुरी, कसपुर, बनबगौद, परसापानी कल्लेमेटा, भड़सिवना, हिर्रीडीह, घठुला, खम्हरिया) में देवगुड़ी निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *