अम्बिकापुर : स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रुप वाटर प्लांट स्थल का किया निरीक्षण

106 करोड़ रुपए से बनने वाले वाटर प्लांट से 80 गांव होंगे लाभान्वित

स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत परसोड़ी खुर्द में जल जीवन मिशन अंतर्गत 106 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रुप वाटर प्लांट का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के पास में ही घुनघुट्टा नदी पर बने एनीकट के पास प्लांट स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस वाटर प्लान्ट से करीब 80 गांव के लोगों के घर मे नल जल की सुविधा पहुंचेगी।
इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम सरईटिकरा में 90 लाख 71 हजार रुपये की लागत से 1.10 किलोमीटर सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। ग्राम परसोड़ीखुर्द में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पंचायत भवन के की स्वीकृति प्रदान की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भवन निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने कहा ताकि लंबे समय तक उपयोगी हो।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत  सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्री दुर्गेश गुप्ता, श्री सैय्यद अख्तर हुसैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *