नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर, जिला-रायगढ़ में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को रायगढ़ जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। पात्र अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों एवं निर्धारित प्रपत्र को भरकर एवं प्रधानाध्यापक से प्रमाणित कराने के पश्चात समिति की वेबसाइट ऑनलाईन से आवेदन पत्र भर सकते है। आवेदक रायगढ़ जिले का निवासी हो और रायगढ़ जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। कक्षा तीसरी व कक्षा चौथी पूर्ण शैक्षणिक वर्ष प्रत्येक कक्षा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना है तथा जिसका जन्म 01.5.2011 तथा 30.4.2013 के मध्य होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in का अवलोकन कर सकते है।
रायगढ़ : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी
