Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अहमदाबाद में 30 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (1 दिसंबर) को गुजरात के कलोल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) में इस बात को लेकर होड़ चल रही है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली दे सकता है।
जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा: कलोल में पीएम मोदी ने कहा, “मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है और जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं उनकी वजह से मैं इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपके लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है। परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा और खिलता जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है। 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। अब हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देश के रूप में उभरे हैं।”