मैनपुरी सीट से सपा ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है और उन्हें जिताने के लिए पूरा यादव परिवार चुनाव प्रचार में जुटा है। इस बीच जसवंतनगर में अखिलेश और शिवपाल एक बार फिर साथ में मंच साझा करते नजर आएंगे।
Mainpuri By-election : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha By-poll) के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार (21 नवंबर, 2022) को पहली बार चाचा शिवपाल यादव के गढ़ जसवंत नगर (Jaswant Nagar) जाएंगे। यहां चाचा-भतीजे एक साथ मंच साझा करते नजर आएंगे। मैनपुरी सीट से सपा ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है और उन्हें जिताने के लिए पूरा यादव परिवार चुनाव प्रचार में जुटा है। इस बीच जसवंतनगर में अखिलेश और शिवपाल के अलावा राम गोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे।
अखिलेश और शिवपाल के रिश्ते काफी लंबे समय से ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों नेता कई बार एक दूसरे पर इशारों-इशारों में टिप्पणी करते भी नजर आए हैं। हालांकि, शिवपाल ने सोशल मीडिया या फिर विभिन्न मौकों पर अखिलेश से अपनी नाराजगी जाहिर की है, लेकिन अब डिंपल यादव को जिताने के लिए चाचा-भतीजे एक बार फिर साथ हो गए हैं। अखिलेश के आने की खबर से क्षेत्र के लोगों में बेहद खुशी का माहौल है।
लोग हमेशा चाहते थे एकसाथ मंच साझा करें शिवपाल-अखिलेश
“यूपी तक” के साथ बात करते हुए कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि लोग चाहते थे कि शिवपाल और अखिलेश एकसाथ मंच साझा करें और अब ऐसा होने जा रहा है तो वे काफी खुश हैं और वे कार्यक्रम में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश के आने की लोगों में इतनी खुशी है कि खाना ना मिले तो वे दो दिन भी काट लेंगे।
इससे एक दिन पहले रविवार को सैफई में मंच पर अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छुए थे। दोनों यहां डिंपल यादव के समर्थन में हो रही जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जब अखिलेश ने झुककर पैर छुए, तो शिवपाल ने भी भतीजे को जीत का आशीर्वाद दिया।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हो गई है, जिसके लिए यहां उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर डिंपल यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में डिंपल यादव के सामने ससुर मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है।