Rahul Gandhi-Savarkar: एक अन्य ट्वीट में तुषार गांधी ने लिखा, “1930 के दशक में बापू को मारने के कई प्रयास किए गए। प्रबोधंकर ठाकरे(बालासाहेब ठाकरे के पिता) ने बापू के सहयोगियों को अकोला और विदर्भ में हत्या की साजिश के बारे में आगाह किया था।
Veer Savarkar Row: वीर सावरकर पर राहुल गांधी द्वारा दिए बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। वहीं इस मामले में अब महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने सावरकर को गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोड्से की मदद करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नाथूराम गोड्से को सावरकर ने ही हथियार उपलब्ध कराए थे।
तुषार गांधी ने ट्वीट में लिखा, “सावरकर ने सिर्फ अंग्रेजों की ही मदद नहीं बल्कि उन्होंने बापू की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे को एक बेहतर बंदूक दिलाने में भी मदद की थी।” तुषार गांधी ने कहा कि बापू की हत्या के दो दिन पहले तक नाथूराम गोडसे के पास कोई अच्छा हथियार नहीं था।
वहीं एक अन्य ट्वीट में तुषार गांधी ने लिखा, “1930 के दशक में बापू को मारने के कई प्रयास किए गए। प्रबोधंकर ठाकरे(बालासाहेब ठाकरे के पिता) ने बापू के सहयोगियों को अकोला और विदर्भ में हत्या की साजिश के बारे में आगाह किया था। इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “सावरकर और हेडगेवार हिंदू संगठन के नेता थे इसलिए प्रबोधनकर की चेतावनी उन्ही संबोधित की गई थी। इस तरह के इतिहास को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे को याद दिलाना चाहिए।”
Bharat Jodo Yatra: उद्धव ठाकरे ने जताई थी राहुल गांधी के बयान से असहमति:
दरअसल राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वाशिम में ज़िले में एक रैली के दौरान सावरकर को लेकर कहा था कि वो अंग्रेजों के गुलाम थे और उनसे जेल में रहने के दौरान पत्र के जरिए माफी मांगी थी। उन्होंने सावरकर पर कहा कि सावरकर को दो-तीन साल अंडमान की जेल में बंद कर दिया गया तो उन्होंने रिहा होने के लिए चिट्ठी लिख दी कि हमें माफ़ कर दो।
राहुल गांधी के इस बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और एमवीए में सहयोगी उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी सावरकर का सम्मान करती है और राहुल गांधी की टिप्पणी स्वीकार योग्य नहीं है।
Tushar Gandhi भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए:
राहुल गांधी के नेतृत्व चल रही भारत जोड़ो यात्रा में महात्मा गांधी पड़पोते तुषार गांधी ने भी हिस्सा लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने पर तुषार गांधी ने शुक्रवार(18 नवंबर) को राहुल गांधी के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आए थे।