WhatsApp New Update, WhatsApp Poll Feature Rollout: व्हाट्सऐप ऐंड्रॉयड व iOS वर्जन पर पोल फीचर उपलब्ध है।
WhatsApp Poll Supports Android, iOS: व्हाट्सऐप ने Android और iOS यूजर्स के लिए नया फीचर उपलब्ध करा दिया है। अब व्हाट्सऐप यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर पोल (poll) क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, अभी WhatsApp Web पर पोल फीचर नहीं दिख रहा है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर वेब पर भी उपलब्ध होगा। WhatsApp Poll फीचर अब इंडिविजुअल और ग्रुप चैट में देखा जा सकता है।
यूजर्स एक पोल में 12 ऑप्शन तक रख सकते हैं। इसके अलावा अगर, यूजर एक ऑप्शन को ही दोबार टाइप करते हैं तो व्हाट्सऐप यूजर्स को इसकी चेतावनी भी देगा।
इसके बाद iOS और ऐंड्रॉयड पर एक Menu खुलकर आएगा। अब लिस्ट में सबसे आखिर पर Polls का ऑप्शन दिखेगा।
अब व्हाट्सऐप आपसे पोल के सवाल और जवाब लिखने को कहेगा। व्हाट्सऐप यूजर्स पोल में जवाब के तौर पर 12 ऑप्शन तक जोड़ सकते हैं।
पोल लिखने के बाद Send का बटन प्रेस करें। इसके बाद ग्रुप चैट के मेंबर या सिंगल यूजर, पोल पर टैप कर अपनी पसंद का जवाब दे सकते हैं।
पोल में नीचे की तरफ वोट वयू करने का ऑप्शन भी मिलता है।
WhatsApp Group हमारे लिए आम रुटीन का हिस्सा बन गए हैं और कई ग्रुप एडमिन को नया पोल फीचर काफी पसंद आ सकता है। किसी प्लान जैसे लंच या मीटिंग के लिए टाइम फिक्स करने जैसे कामों के लिए यह पोल फीचर काम आ सकता है।