टी20 वर्ल्ड कप के बेताज बादशाह बनेंगे विराट कोहली? महेला जयवर्धने और क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका

अपने पहले ही मैच में विराट कोहली ने नॉटआउट 82 रन ठोक कर दिखा दिया है कि वह किस तरह की फॉर्म में हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में वह टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में महज एक ही ऐसा बल्लेबाज है, जिसने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है और वह हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने। जयवर्धने ने 2007 से 2014 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 31 पारियों में 1016 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ टी20 वर्ल्ड कप का बेताज बादशाह बनने का मौका होगा। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली फिलहाल महेला और क्रिस गेल के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2021 के बीच 31 पारियों में ही 965 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 2012 से 2022 के बीच 20 पारियों में 927 रन ठोक डाले हैं। विराट कोहली फिलहाल महेला जयवर्धने से 89 रन और क्रिस गेल से 38 रन पीछे हैं। इसके अलावा विराट अगर नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अगर 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। विराट ने 131.48 के स्ट्राइक रेट और 84.27 के औसत से ये रन बनाए हैं। विराट अगर अपनी फॉर्म में जारी रखते हैं, तो वह इस टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रनों का अंबार खड़ा कर सकते हैं, जिससे पार पाना आने वाले समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *