‘चश्मा साफ करके आपके शासन की SIT का शपथपत्र पढ़िए’, रमन बोले- भूपेश जी, भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता न बनें

डॉ. रमन ने कहा- भूपेश जी, भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता न बनें और चश्मा साफ करके आपके शासन की SIT द्वारा कोर्ट में पेश शपथ-पत्र में CM SIR का मतलब पढ़िए, जिसमें “CM” का अर्थ “चिंतामणि चंद्राकर” लिखा है।

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापे, आईएएस अफसर और 2 कारोबारियों की गिरफ्तारी, कोयला कारोबार में उगाही, 6.50 करोड़ रुपये के नकद, सोना और सराफा की जब्ती की बातें सामने आने के बाद प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। इधर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक-दूसरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं। रमन सिंह ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी कर कहा-  ‘भूपेश बघेल जी, भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता न बनें और चश्मा साफ करके आपके शासन की SIT द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत शपथ-पत्र में CM SIR का मतलब पढ़िए, जिसमें “CM” का अर्थ “चिंतामणि चंद्राकर” लिखा है। आप बिना दस्तावेज पढ़े बयानबाजी क्यों करते हैं? इसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *