छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की रेड ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। डॉ. रमन ने सरकारी सेवकों को चेतावनी भी दी है।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। डॉ. रमन ने सरकारी सेवकों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के बल पर मनमानी करने वाले सारे “पंजा छाप” अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ…। हम अपने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की फसल नहीं टिकने देंगे। यदि इसके बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता बनकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहोगे तो बस इतना ध्यान रहे कि अगले जनादेश में केवल 1 साल ही बचा है।
डॉ. रमन ने कहा कि खास तौर पर बता देना चाहता हूं। पंजा छाप अधिकारी अब भी वक्त है संभल जाओ…। अभी तो 30-40 गए हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त रहोगे तो कहीं भी बचने वाले नहीं हो। आप ईमानदारी से काम करिए। ज्यादा वक्त नहीं है। एक साल का समय बाकी है। उनको भी सावधान रहना चाहिए। केंद्रीय एजेंसी जब आती है तब क्या हश्र हो रहा है उसको आज देख लो। डॉ. रमन ने कहा कि इस एजेंसी का इंतजार भूपेश बघेल पहले कर रहे थे। जिस दिन आईटी की रेड पड़ी उसके बाद ईडी आएगा, ईडी आएगा, ईडी आएगा… अब आ गया है तो घबरा क्यों रहे हो। हर जगह बोलते थे आईटी आया है।
साक्ष्य लेकर आया ED, सारा चीज खुलकर आएगा
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ईडी आया है तो धमाके के साथ आया है। साक्ष्य लेकर आया है। सारा चीज खुलकर आएगा। कई हजार करोड़ का खेल है भाई। छत्तीसगढ़ का एक-एक व्यक्ति जानता है कि कितना लंबा खेल हो रहा है। ईडी के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इतना बड़ा भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। रमन ने कहा कि इस सरकार ने कहीं भी सड़क, पुलिया, अस्पताल और स्कूल नहीं बनाया है। सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं, लेकिन वसूली करके असम, उत्तर प्रदेश और बाकी जगहों के चुनाव में भेजने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। आज परिस्थिति सामने आई है। आज तो शुरुआत है। आने वाले समय में एक-एक तथ्य सामने आएंगे। इन्हें जवाब देता नहीं बनेगा।
‘छत्तीसगढ़ में चुनाव तक इसी तरह की कार्रवाई होगी’
रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि भाजपा सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही है, इसलिए सेंट्रल एजेंसियों का सहारा ले रही है। केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये चिटफंड घोटाला हुआ। इस पर ईडी-आईटी की कार्रवाई क्यों नहीं होती? हमने कई बार पत्र लिखा, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां इस पर ध्यान ही नहीं दे रही है। भाजपा ईडी-आईटी, डीआरआई के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये और आएंगे। यह आखिरी नहीं है। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा इनकी (ईडी-आईटी) यात्राएं बढ़ेंगी। यह डराने-धमकाने का ही काम है। उसके अलावा कुछ नहीं।