बंपर डिस्काउंट के साथ 5G फोन लेने का शानदार मौका है। शाओमी की दिवाली सेल में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले 5G फोन पर आपको 10,400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। आइए जानते हैं ऑफर डीटेल।
5G की शुरुआत देश के कुछ शहरों में हो चुकी है। ऐसे में अगर आप 4G फोन से 5G हैंडसेट पर स्विच करना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। शाओमी की दिवाली सेल में आप दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। दिवाली सेल में आप इस फोन को 7,400 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। इसके अलावा अगर आप फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं, तो आपको 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ यह फोन 10,400 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।
शाओमी 11T प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.67 इंच के AMOLED DotDisplay के साथ आता है। फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz तक के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है।
कंपनी का यह प्रीमियम फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट लगा हुआ है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की शाओमी हाइपर चार्ज टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। इसकी मददसे फोन 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MiUi 12.5 पर काम करता है।