ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार यानी 1 अक्टूबर 2022 को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की। इंडेन गैस सिलिंडर के दामों में 32 रुपए की गिरावट हुई लेकिन घरेलू के दाम नहीं बदले।
सिलेंडर के मौजूदा दाम
14.2 किलो – 1090.50
05 kg – 400.50
19 kg – 1962.50
जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर न तो सस्ता हुआ और न ही महंगा। यह अभी भी पिछले महीने के समान ही रेट पर उपलब्ध है। लखनऊ में एलपीजी का घरेलू सिलेंडर 1090.5 रुपए पर ही मिल रहा है। खाना पकाने के लिए लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस, एलपीजी का उपयोग करने वाले भारतीय परिवारों को 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई राहत नहीं मिली है। इसकी कीमत यूपी में 1,090.5 रुपये प्रति रिफिल है।
जुलाई में इस कीमत में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1090.5 रुपये है। खाना पकाने के लिए 305 मिलियन से अधिक घरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले घरेलू एलपीजी की कीमत जुलाई में लगभग डेढ़ महीने बाद बढ़ी थी। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के रेट में उछाल के बाद से ही ये 1000 के पार है।
32 रुपये प्रति बोतल सस्ता हो गया। 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1859.5 रुपए प्रति बोतल होगी, जबकि कोलकाता में यह 1995.5 रुपए होगी। मुंबई में ये 1811.5 और चेन्नई में 2009.5 रुपए में मिलेगा।