डॉनल्ड ट्रम्प की बायोपिक करना चाहते हैं संजय दत्त, जानिए इसकी क्या है वजह

संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक बन चुकी है, जिस में रणबीर कपूर लीड रोलमें थे, लेकिन संजय दत्त किसकी बायोपिकमें काम करना चाहते हैं, इसका जवाब उन्होंने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में दिया थ

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल हमेशा जीता है। सिनेमा में अपनी नई पारी खेल रहे सजंय दत्त की एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद करते हैं। संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक बन चुकी है, जिस में रणबीर कपूर लीड रोलमें थे, लेकिन संजय दत्त  किसकी बायोपिकमें काम करना चाहते हैं, इसका जवाब उन्होंने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में दिया था।

दरअसल संजय दत्त अपनी एक फिल्म को प्रमोट करने द कपिल शर्मा शो पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछा कि अगर किसी एक शख्स की बायोपिक करना चाहें तो किसकी करेंगे। इस पर संजू बाबा कहते हैं- ‘डॉनल्ड ट्रम्प की, बिंदास आदमी है। कुछ भी बोलता है।’ संजू बाबा के साथ शो में कृति सेनन पहुंची थीं और सभी ने खूब मस्ती की थी।संजय दत्त का सिनेमाई करियर
सुनील दत्त और  नर्गिस के बेटे संजय दत्त को सिनेमा में डेब्यू के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और फिल्म रॉकी से उन्होंने डेब्यू किया। संजय दत्त ने अपने सिनेमाई करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, जिस में विधाता, नाम, थानेदार, सड़क, मुन्ना भाई सीरीज, वास्तव, रॉकी, कब्जा, साजन, सड़क, दाग द फायर, हसीना मान जाएगा, खलनायक, हथियार, मैं आवारा हूँ, जीवा, मेरा हक़, ईमानदार, इनाम दस हज़ार, जीते हैं शान से, मर्दों वाली बात, इलाका, हम भी इंसान हैं, कानून अपना अपना और ताकतवर  सहित कई अन्य शामिल हैं। वहीं बीते कुछ वक्त में भी संज ने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले केजीएफ 2 को लेकर संजय वाहवाही लूट रहे थे।

द कपिल शर्मा शो की वापसी
गौरतलब है कि द कपिल शर्मा शो, 10 सितंबर से हर शनिवार- रविवार, रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ करेगा। इस बार शो में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, सृष्टि रोड़े और कृष्णा अभिषेक सहित कुछ और कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। वहीं एक बार फिर शो में अर्चना पूरन सिंह अपनी जोरदार हंसी से दर्शकों को एंटरटेन करती दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *