आगरा में बीवी के साथ मारपीट के आरोप में जेल गए वकील और उसके दो भाइयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीवी की सूचना पर पुलिस ने वकील के घर की तलाशी ली तो वहां एक तमंचा और 30 कारतूस मिले।
यूपी के आगरा में बीवी से मारपीट के आरोप में जेल में बंद वकील महान मुद्गल और उनके दोनों भाइयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। महान मुद्गल की बीवी ने पुलिस के सामने उसके राज खोल दिए। बीवी की सूचना पर पुलिस ने घर की तलाशी ली तो वहां एक तमंचा और 30 कारतूस मिल गए। इसके बाद शाहगंज थाने में वकील और भाइ्रयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक मुकदमा और लिखा गया है।
शाहगंज के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि भोगीपुरा, शाहगंज निवासी अधिवक्ता महान मुद्गल और उनके भाई भारत मुद्गल, सुनील मुद्गल के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। सुनील की पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। वह खून से लथपथ हालत में थाने आई थीं। मुकदमे में तीनों भाइयों को जेल भेजा गया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि हमलावरों के घर में अवैध हथियार भी हैं।
पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए एसीएम के आदेश पर घर की तलाशी ली। घर में तमंचा और कारतूस मिले। आरोपियों को जेल से बाहर आने के लिए अब इस मुकदमे में भी जमानत करानी पड़ेगी।